Amritpal Singh Arrested: 38 दिनों की फरारी, बार-बार बदली मोबाइल फ़ोन की लोकेशन , आखिर कैसे पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, कहां-कहां रहा छिपा

0

Amritpal Singh Arrest: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. खालिस्तान समर्थक अलगाववादी की तलाश में पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां 38 दिनों से तलासी चला रही थीं.Amritpal Singh Arrested: 38 दिनों की फरारी, बार-बार बदली मोबाइल फ़ोन की लोकेशन , आखिर कैसे पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, कहां-कहां रहा छिपा

Amritpal Singh Arrested: 38 दिनों से फरार चल रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस आखिर हत्थे चढ़ गया. अमृतपाल ने रविवार (23 अप्रैल) को मोगा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को वारिस पंजाब दे के मुखिया और उसके साथियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था. इसके बाद से ही अमृतपाल भागा-भागा फिर रहा था.

पिछले 40 दिनों में अमृतपाल को कई जगहों पर देखा गया था. उसने वीडियो भी जारी किए थे. एक के बाद एक साथियों के पकड़े जाने के बाद आखिरकार उसने भी सरेंडर कर दिया. इसके पहले पंजाब पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में उसकी तलाश की थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया था.

गुरुद्वारे में टेका माथा, फिर दी गिरफ्तारी

सरेंडर के पहले उसने मोगा गुरुद्वारे में माथा टेका था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर गुरुद्वारे के ग्रंथी ने बड़ी जानकारी दी है. मोगा गुरुद्वारे के ग्रंथी ने बताया कि अमृतपाल रात को यहां आया था. खुद कह रहा था कि गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दूंगा. उसने ठीक 8 बजे गिरफ्तारी दी है.

बार-बार बदल रहा था मोबाइल लोकेशन

18 मार्च को पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद से अमृतपाल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कोशिश कर रही थी. कई बार तो नजदीक भी पहुंच गई, लेकिन हर बार अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था.

पुलिस के मिशन के बाद पहली बार अमृतपाल को एक मर्सिडीज कार में भागते देखा गया. बाद में वह और उसके समर्थक चार मोटरसाइकिलों पर होकर भागे. अमृतपाल के काफिले को एक पुलिस चेकप्वाइंट पर रोका गया, लेकिन वह भाग निकला.

साथ में चल रहा था पप्पलप्रीत

18 मार्च की रात को अमृतपाल लुधियाना पहुंचा और वहां शेखपुरा गुरुद्वारे में कुछ देर ठहरा. यहां से वह एक स्कूटी पर बैठकर रात के करीब 9.30 बजे निकला था. इस दौरान उसका साथी पप्पलप्रीत साथ ही बाइक से चल रहा था.

20 मार्च को अमृतपाल कुरुक्षेत्र पहुंचा, यहां वह हरियाणा रोडवेज की बस में चढ़ गया. हरियाणा में अमृतपाल और पप्पलप्रीत ने एक महिला के घर में शरण ली थी. महिला को बाद में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

खासमखास पप्पलप्रीत 28 मार्च को हुआ गिरफ्तार

अमृतपाल सिंह और उसका खास पप्पलप्रीत सिंह 28 मार्च को पंजाब के होशियारपुर जिले में पुलिस के हाथ आते-आते रह गए थे. बाद में पप्पलप्रीत को उसी होशियारपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने गुरुद्वारा लंगर साहिब, नांदेड़ साहिब (हुजूर साहिब) समेत पीलीभीत, सपरोड, साहनेवाल और नदलोल से जुड़े गुरुद्वारों में शरण ली थी.

यह भी पढ़ें

Amritpal Singh Arrested: 38 दिन बाद मोगा गुरुद्वारा से पकड़ा गया अमृतपाल, पुलिस ने पूरब रूप से शांति बनाए रखने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *