CM भगवंत मान ने किया था फोन अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के पहले आधी रात को गोली मत चलाना..
CM भगवंत मान ने किया था फोन अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के पहले आधी रात को गोली मत चलाना..

Amritpal Singh Arrest: ‘वारिस पंजाब के C.Mअमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने 18 मई को अभियान शुरू किया था. पुलिस ने उसके 9 साथियों को गिरफ्तार किया है.
Amritpal Singh Arrest: पंजाब पुलिस ने 38 दिनों की फरारी के बाद रविवार (23 अप्रैल) को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया हे . इस पूरे अभियान के दौरान बड़ी बात रही कि एक भी गोली नहीं चली. जानकारी के मुताबिक, पंजाब सीएम भगवंत मान को जैसे ही जानकारी मिली कि अमृतपाल गुरुद्वारे में है और पुलिस उसे गिरफ्तारी की तैयारी कर रही हैं, उन्होंने आधी रात को पुलिस अधिकारियों को फोन कर गोली न चलाने का आर्डर दिया .
अमृतपाल की गिरफ्तारी मोगा जिले के रोडे गांव स्थित उसी गुरुद्वारे से की , जहां उसकी कभी वारिस पंजाब के मुखिया के तौर पर दस्तारबंदी हुई करते थी. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तारी के दौरान गुरुद्वारे के अंदर कदम रखा और एक भी गोली नहीं चलाई. गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह ने बताया था कि पूरे अभियान के दौरान हमने गुरुद्वारे की मर्यादा का ध्यान रखा हे .
गुरुद्वारे में नहीं जाने का था आदेश
cm भगवंत मान के करीबी के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा, उन्होंने साफ तौर पर पुलिस को बता दिया कि बरगड़ी और बेहबई कलां जैसा कुछ नहीं होना चाहिए जो राज्य को सालों तक परेशान करता था . सीएम ने आदेश दिया कि गोली नहीं चलाई जाएगी और पुलिस गुरुद्वारे में प्रवेश नहीं करेगी.