अतीक के बीटा असद को उमेश पाल हत्या कांड में अन्कोउन्टर कर दिया गया
अतीक की तरह ही उसका बेटा असद भी बनना चाहता था डॉन, सामने आईं कुछ फोटो माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल फोन से कुछ फोटो मेले हैं, जो बताती है कि अपने माफिया डॉन पिताअतीक के रास्ते पर असद कॉलेज के दिनों से ही निकल चुका था. कॉलेज में उसका नाम डॉन था. इस तस्वीर के अलावा असद के मोबाइल से एक युवक की पिटाई का वीडियो भी मिला है.