आदिपुरुष’ का टीजर आउट, जानकी बनी कृति सेनन की आंखों से छलके आंसू

0
आदिपुरुष’ का ऑडियो टीजर आउट, जानकी बनी कृति सेनन की आंखों से छलके आंसू
आदिपुरुष’ का ऑडियो टीजर आउट, जानकी बनी कृति सेनन की आंखों से छलके आंसू

जानकी बनी कृति की सादगी पर लोग हुए फिदा😍 🥰 😘
लुक की बात करें तो Teaser के पोस्टर में माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर लगाए जानकी के अवतार में कृति सेनन की सादगी पर फैंस बेहद इंतजार कर रहे हैं और कृति सेनन और प्रभास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 कृति का अब तक का सबसे अच्छा लुक.” trendnow.in को कहना है कृति सेनन सभी में अकेली हैं जो अपने रोल में इतनी रियल लग रही हैं.”  बाहुबली का रिकॉर्ड डेंजर में है आदिपुरुष 

Adipurush पोस्टपेड एयरटेल आज Poster: मोस्ट अपडेट फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया मोशन पोस्टर  सीता नवमी के मौके पर रिलीज किया गया है.

 जानकी के अवतार में कृति सेनन काफी इम्प्रेसिव लग रही हैं.

Adipurush  Poster-Teaser Out: प्रभास और कृति सेनन के स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ जल्द सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है.

फिल्म को लेकर फैंस फॉलोअर्स  में काफी एक्साइटमेंट हैं.

वहीं सीता नवमी के खास मौके पर  फिल्म का नया पोस्टर और ऑडियो टीजर रिलीज किया है.

जिसमें सीता माता के किरदार में कृति सेनन बेहद अच्छे लग रही हैं.

इस पोस्टर और टीजर को फैंस फॉलोअर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

सभी फैंस फॉलोअर्स बेहद इंतजार कर रहे हैं की आदि पुरुष मूवी कब रिलीज होगी

मोशन Teaser  में जानकी के अवतार नजर आईं कृति सेनन हेलो
सीता नवमी के मौके पर Teaser  ‘आदिपुरुष’ का जारी किया गया वीडियो फॉर्मेट में टीजर काफी दमदार लग रहा है.

एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘आदिपुरुष’ से अपने जानकरी के अवतार का टीजर शेयर किया है. इसमें जानकी बनीं कृति की आंखों में  आंसू बहते हुए  नजर आ रहे हैं.

नए सुपरहिट पोस्टर के एंड में भगवान राम के अवतार में प्रभास भी नजर आते हैं. साथ ही इसके पीछे में ‘राम सिया राम’ की मंत्र मुग्ध कर देने वाली धुन भी बजती हुई सुनाई दे रही है.

इस पोस्टर को शेयर करने के साथ कृति सेनन  ने  लिखा है, ‘सीता राम चरित अति पावन’.

आदिपुरुष’ का ऑडियो टीजर आउट, जानकी बनी कृति सेनन की आंखों से छलके आंसू
आदिपुरुष’ का ऑडियो टीजर आउट, जानकी बनी कृति सेनन की आंखों से छलके आंसू

आदिपुरुष मूवी जून में रिलीज होगी 😍 🥰 😘😍 🥰 😘😍 🥰 😘😍 🥰 😘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *